Uppsc Daily News

सफलता एक जिद 💪
ये ग्रुप UPPSC / UPSC / RO/ARO वा अन्य Exam के लिए है 🔥Admin
👉 SIDDHARTH GUPTA SIR Rank 1(SDM)
👉VIVEK SINGH SIR (SDM)
👉PARITOSH MISHRA SIR (SDM)
👉 PRATIKSHA TRIPATHI MAM (SDM)
👉SHANTUN SINSINWAR SIR (SDM)
👉RASHMI YADAV MAM (SDM)

View in Telegram

Recent Posts

नमस्कार दोस्तो जब भी मैं किसी इंटरव्यू या न्यूज वीडियो में कोई भी कोचिंग या बुक्स का ऐड करता हु वो 2 मिनिट के बाद से होता है और max 1 से 2 मिनट तक का add होता है वो भी जरूरी बहुत से लोगो के लिए हो जाता है
लेकिन हम जैसे लोगों के लिए जरूरी क्यों है सोचो आप , मै एक टीचर तो नहीं लेकिन एक सफल मार्गदर्शक जरूर मानता हु होने के साथ साथ , कोचिंग संस्था वालों के लिए एक Influencer भी हूं जिससे वो हमसे प्रचार करवाते हैं , और उसके बदलें में वो हमें कुछ पैसा देते हैं जिससे हमारा चलता है , बाकी अन्य कुछ तो है नहीं सोर्स , यदि हम आपके लिए इतना ईमानदारी के काम करते हैं तो आपका हमारे लिए भी ईमानदार होना बनता है , ठीक है एक दो मिनट का add जिनको अच्छा नहीं लगे वो Skip कर सकते हैं ,
और इतना Excuse क्यों दे रहा हु मैं क्योंकि सर्वप्रथम पहले हमारे लिए जरूरी है आप , उसके बाद कुछ लेकिन Income भी कुछ होना चाहिए 😊 और लोगो की तरह देखा होगा आपने अक्सर मै जो करता हु आपसे बता देता हु आपको फीलिंग को सोचता रहता हु वरना मैं भी बिना ये सब बोले add या कुछ करता हु इससे घटते नहीं है कुछ मै आगे बढूंगा तो लोग ही बढ़ते जाएंगे लेकिन आपको सब बता के आगे बढूंगा तो मन हल्का रहेगा हमेशा
हर हर महादेव 😊🙏😊
श्रीगुरु चरन सरोज रज
निजमनु मुकुरु सुधारि
बरनउँ रघुबर बिमल जसु
जो दायकु फल चारि
बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार
बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार


सियावर राम चंद्र की जय 🙏😊
पवनसुत हनुमान की जय 🙏😊

नए वर्ष में हनुमान जी महराज की कृपा बनी रहे 🙏😊
आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं 😊🙏
हर हर महादेव 🙏😊
आज करोलबाग में Pcs mains Mentorship Program के स्टूडेंट के साथ Meet-up प्रोग्राम सफल रहा
विकास सर को बहुत बहुत धन्यवाद की जब भी मौका मिलता है छात्रों के लिए उनको जरूर समय देते हैं , कम समय में भी उन्होंने बच्चों के लिए समय निकाला उसके लिए धन्यवाद सर 😊🙏
जिनको भी लगता हो कि उन्हें Mains देने का मौका मिल रहा है हमारा Mentorship प्रोग्राम जरूर ज्वाइन कर लीजिए , आखिरी मौका है ज्वाइन करने का दुबारा ओपन नहीं करेंगे इसको , सिर्फ 500 रुपए में मटेरियल छोर वो सब प्रोवाइड किया जा रहा जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है एक स्टूडेंट को (गाइडेंस ), एक SDM के माध्यम से आपको Meet-up प्रोग्राम , Question Group chat (डाउट सेशन )
Mains के सभी पेपर का सटीक गाइडेंस तीन बार से लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं सर
ऐसा मेंटरशिप प्रोग्राम आप कही प्राप्त नहीं कर सकते हैं
Whats app number for Detail
6306201394
हर हर महादेव 🙏😊
UPPCS मुख्य परीक्षा हेतु सामान्य हिंदी (स्कोरिंग पेपर) की विस्तृत स्ट्रेटजी:

https://anjalikataria.wordpress.com/2022/09/10/uppcs-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%96%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%be/
एक बार आप लोग देख लेना अपने हिसाब से क्योंकि सारा मामला CSAT ने खराब किया है GS GS चिल्लाते रह गए , लेकिन असली बाजी CSAT ने मारी है😁
नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री
मनमोहन सिंह
ॐ शांति ॐ 🙏
Mains Mentorship Program से जुड़ने के लिए हमें Whats app कर सकत हैं
6306201394
isko dekhenge sab sawal ka jawab hai isme ☝️😊🙏
See more posts

View in Telegram