Dr Ganpat Singh Rajpurohit
Recent Posts
आयोग द्वारा स्कूल व्याख्याता का पाठ्यक्रम जारी किया गया। सामान्य अध्ययन के प्रथम पेपर के पाठ्यक्रम को हिंदी में अनुदित कर यहाँ अपलोड कर रहा हूँ । आयोग ने किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया हैं , हाँ मनोविज्ञान का भाग यहाँ अतिरिक्त शामिल किया है । इस भाग को बेहतरीन तरीके से कैसे तैयार करें , इस पर एक सत्र यूट्यूब पर जल्द अपलोड करूँगा ।
कल आयोग द्वारा स्कूल व्याख्याता का पाठ्यक्रम जारी किया गया। इतिहास विषय के पाठ्यक्रम को हिंदी में अनुदित कर यहाँ अपलोड कर रहा हूँ । आयोग ने किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया हैं , हाँ मनोविज्ञान का भाग यहाँ से हटा दिया है जिसे फर्स्ट पेपर में जोड़ दिया गया है।इस भाग में इतिहास के अलावा शिक्षाशास्त्र और ICT को रखा हैं । इस भाग को बेहतरीन तरीके से कैसे तैयार करें , इस पर एक सत्र यूट्यूब पर जल्द अपलोड करूँगा ।
एक अभ्यर्थी जब किन्ही कारणों से असफल हो जाता है तो उसके द्वारा बताए गए असफलता के कारण बेबुनियाद मान लिए जाते है चाहे वो सत्य हो , और जब एक अभ्यर्थी सफल हो जाता है तो उसके द्वारा बतायी गई कहानी सत्य मान ली जाती है चाहे वह पूर्ण सत्य न भी हो ।
सफल व्यक्ति के पास मंच हैं, सफल के पास सुनने वाले स्रोतागण है , सफल के पास कहने का कॉन्फिडेंस है , सफल के पास कुछ भी कह देने की वैधता है , सफल के पास कहने का अवसर भी है, सफलता में आकर्षण है तो नए नवेलों को आकृष्ट भी करती हैं । यही कारण है कि सफल व्यक्ति मुखर अभिव्यक्ति के साथ ख़ुद को प्रस्तुत कर जाते है । एक सफलता को पोस्टर बॉय बनाकर लाख असफलताएँ दबा दी जाती हैं।
लाखों असफल अभ्यर्थियों के मन के दर्द उसके मन में दफ़न हो जाते है , उनको कौन सुने ? उनको कौन मंच दें , उन की सत्यनिष्ठा पर सवाल खड़े कर दिए जाएँगे । उनका आत्मविश्वास डगमगा जाता हैं, लोगों को क्या जवाब दें , इससे बचने के लिए ख़ुद को किसी कौने में एकांत कर लेते है ।
मैं दोनों स्थितियों से गुज़रा हूँ इसलिए दोनों का अनुभव हैं। मगर याद रहें यही असफल अभ्यर्थी भविष्य का सफल व्यक्तित्व बनेगा ।
( कल हिंदी विषय के सहायक आचार्य के परिणाम को नज़दीक से देखने के बाद उपजे विचार )
✍️ डॉ गणपत सिंह राजपुरोहित
सफल व्यक्ति के पास मंच हैं, सफल के पास सुनने वाले स्रोतागण है , सफल के पास कहने का कॉन्फिडेंस है , सफल के पास कुछ भी कह देने की वैधता है , सफल के पास कहने का अवसर भी है, सफलता में आकर्षण है तो नए नवेलों को आकृष्ट भी करती हैं । यही कारण है कि सफल व्यक्ति मुखर अभिव्यक्ति के साथ ख़ुद को प्रस्तुत कर जाते है । एक सफलता को पोस्टर बॉय बनाकर लाख असफलताएँ दबा दी जाती हैं।
लाखों असफल अभ्यर्थियों के मन के दर्द उसके मन में दफ़न हो जाते है , उनको कौन सुने ? उनको कौन मंच दें , उन की सत्यनिष्ठा पर सवाल खड़े कर दिए जाएँगे । उनका आत्मविश्वास डगमगा जाता हैं, लोगों को क्या जवाब दें , इससे बचने के लिए ख़ुद को किसी कौने में एकांत कर लेते है ।
मैं दोनों स्थितियों से गुज़रा हूँ इसलिए दोनों का अनुभव हैं। मगर याद रहें यही असफल अभ्यर्थी भविष्य का सफल व्यक्तित्व बनेगा ।
( कल हिंदी विषय के सहायक आचार्य के परिणाम को नज़दीक से देखने के बाद उपजे विचार )
✍️ डॉ गणपत सिंह राजपुरोहित
आगामी दो महीने में रीट पात्रता परीक्षा को बेहतरीन तरीके से कैसे मैनेज करें और साथ में मुख्य परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?
पर एक दो दिन में वीडियो अपलोड करूँगा ✍️☺️
पर एक दो दिन में वीडियो अपलोड करूँगा ✍️☺️
असिस्टेंट प्रोफेसर और व्याख्याता भर्ती परीक्षा को एक साथ मैनेज कैसे करें? Dr Ganpat Singh Rajpurohit
https://youtu.be/bNTwgQm7fSM
https://youtu.be/bNTwgQm7fSM
कल जारी कर देते तो कल के वीडियो में इसको भी साथ ले लेते , अब नया वीडियो बनाना बड़ा मुश्किल सा है । खैर कल परसों में प्रयास करूँगा की फर्स्ट ग्रेड और प्रोफेसर को एक साथ कैसे मैनेज करें पर वीडियो करूँ । ☺️
कल जारी कर देते तो कल के वीडियो में इसको भी साथ ले लेते , अब नया वीडियो बनाना बड़ा मुश्किल सा है ।
खैर कल परसों में प्रयास करूँगा की फर्स्ट ग्रेड और प्रोफेसर को एक साथ कैसे मैनेज करें पर वीडियो करूँ । ☺️
खैर कल परसों में प्रयास करूँगा की फर्स्ट ग्रेड और प्रोफेसर को एक साथ कैसे मैनेज करें पर वीडियो करूँ । ☺️
सहायक आचार्य भर्ती :2024
अनएक्सपेक्टेड ❤️
अनएक्सपेक्टेड ❤️
“भर्ती , सीट , परीक्षा और किस परीक्षा की तैयारी करें पर आपका निर्णय “
आज शाम को एक वीडियो अपलोड करूँगा ☺️
आज शाम को एक वीडियो अपलोड करूँगा ☺️
फर्स्ट ग्रेड और सेकंड ग्रेड की भर्ती के पदों की संख्या देखकर बस यही मन में आया की , इससे अच्छा था भर्ती न ही निकालते। ये अहसान क्यों ही कर रहे आप ।
विद्यालयों में हजारों पद खाली है फिर भी इतने कम पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी कर औपचारिकता पूरी करके अपनी भद्द पिटवाने का औचित्य समझ नहीं आया । जबकि इनको पता है कि एक वित्त वर्ष में दो भर्ती नहीं की जा सकती ।
😐
विद्यालयों में हजारों पद खाली है फिर भी इतने कम पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी कर औपचारिकता पूरी करके अपनी भद्द पिटवाने का औचित्य समझ नहीं आया । जबकि इनको पता है कि एक वित्त वर्ष में दो भर्ती नहीं की जा सकती ।
😐
सूचना :
हिस्ट्री पॉइंट अब व्याख्याता (प्रथम प्रश्न-पत्र) की टेस्ट सीरीज आरम्भ करने जा रहा है । जिसमें कुल 26 टेस्ट लिए जायेंगे जिसका schedule एप्लीकेशन पर है और टेलीग्राम पर नीचे भेज रहा हूँ ।
ऑफलाइन टेस्ट सीरीज जॉइन करने की आखिरी तिथि 11 दिसम्बर है, इच्छुक अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करवा लीजिएगा, ताकि उस अनुसार पेपर प्रिंट किया जा सकें । 9461826161 पर बात करके भी आप रजिस्ट्रेशन करवा सकतें है ।
टेस्ट का टाइमिंग हर रविवार दोपहर 3 बजे का रखा है, रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा । उस ग्रुप में पेपर की पीडीएफ , कुंजी और सलूशन पीडीएफ अपलोड होती रहेगी।
अभ्यर्थियों की शंका समाधान (ऑब्जेक्शन) के लिए आपको 1 नंबर दिए जायेंगे जिसपे आप अपना डाउट भेज सकोगे| तत्पश्चात सभी ऑफलाइन सेंटर ( बाड़मेर, सूरतगढ़, जयपुर, सीकर और जोधपुर) की एक साथ मेरिट के साथ परिणाम जारी किया जाएगा ।
Online Test Series link : https://bit.ly/3OQx4Jv
अन्य जानकारी के लिए ऑफलाइन सेंटर पर या हेल्पलाइन पर बात करें समग्र जानकारी मिल जाएगी | 9461826161, 9828844277
✍️डॉ गणपत सिंह राजपुरोहित
हिस्ट्री पॉइंट अब व्याख्याता (प्रथम प्रश्न-पत्र) की टेस्ट सीरीज आरम्भ करने जा रहा है । जिसमें कुल 26 टेस्ट लिए जायेंगे जिसका schedule एप्लीकेशन पर है और टेलीग्राम पर नीचे भेज रहा हूँ ।
ऑफलाइन टेस्ट सीरीज जॉइन करने की आखिरी तिथि 11 दिसम्बर है, इच्छुक अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करवा लीजिएगा, ताकि उस अनुसार पेपर प्रिंट किया जा सकें । 9461826161 पर बात करके भी आप रजिस्ट्रेशन करवा सकतें है ।
टेस्ट का टाइमिंग हर रविवार दोपहर 3 बजे का रखा है, रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा । उस ग्रुप में पेपर की पीडीएफ , कुंजी और सलूशन पीडीएफ अपलोड होती रहेगी।
अभ्यर्थियों की शंका समाधान (ऑब्जेक्शन) के लिए आपको 1 नंबर दिए जायेंगे जिसपे आप अपना डाउट भेज सकोगे| तत्पश्चात सभी ऑफलाइन सेंटर ( बाड़मेर, सूरतगढ़, जयपुर, सीकर और जोधपुर) की एक साथ मेरिट के साथ परिणाम जारी किया जाएगा ।
Online Test Series link : https://bit.ly/3OQx4Jv
अन्य जानकारी के लिए ऑफलाइन सेंटर पर या हेल्पलाइन पर बात करें समग्र जानकारी मिल जाएगी | 9461826161, 9828844277
✍️डॉ गणपत सिंह राजपुरोहित
जब एक अभ्यर्थी पढ़ता है तब उसका केवल किताबी ज्ञान ही नहीं बढ़ता है , बल्कि उसकी समझ भी बढ़ती , दुनियाँ को देखने का नजरिया भी बदलता है , उसको ये भी समझ आ जाता है की उसके लिए सही क्या है और ग़लत क्या है , साथ ही व्यक्तित्व के कई आयाम जैसे सब्र रखना , शून्य से शुरू करके फिर शून्य पर आ जाने के बाद फिर से शुरू करने की हिम्मत जुटाना जैसे अनेक गुण विकसित होते है ।
इसलिए अध्ययन केवल सरकारी सेवा ही नहीं देता बल्कि जीने के तौर तरीके भी देता है , मानव को मनुष्य बना देता है , इसलिए कई बार मैं अभ्यर्थियों से कहता हूँ कि आप पूर्ण सिद्दत से पढ़िये ये आपको बेशुमार देगा , आपको पता भी नहीं चलेगा की आपको क्या क्या मिला , समाज और भावी पीढ़ी समीक्षा करेगी की आप कितने बेहतर हो चुके हैं ।
अगर हमें यह कहना पड़े की आप बुरी आदतें न अपनाये , आप विभिन्न दूषित विचारों से दूर रहे , आप समय नष्ट न करें , आप अपनी संगति सही रखें , आप ग़लत लोगों के साथ न रहे, यद्यपि ये बताना हमारा तो कर्तव्य है मगर ये सब चीज़ें आपको स्वयं से ही करनी चाहिए , मुझे लगता है इसे कहने की जरूरत होनी नहीं चाहिए ।
आपका अपना जीवन है, क्यों ही लोगों को खुश करने में नष्ट कर रहे , आप कुछ भी कर लेंगे तब भी एक बड़ा वर्ग आपसे नाराज रहेगा , असंतुष्ट रहेगा आपको कोसता रहेगा। इसलिए कहता हूँ बस ईमानदारी से अपने काम तरीक़े से करते रहें , बाक़ी सब आपके पक्ष में होता रहेगा । ☺️
✍️ डॉ गणपत सिंह राजपुरोहित
इसलिए अध्ययन केवल सरकारी सेवा ही नहीं देता बल्कि जीने के तौर तरीके भी देता है , मानव को मनुष्य बना देता है , इसलिए कई बार मैं अभ्यर्थियों से कहता हूँ कि आप पूर्ण सिद्दत से पढ़िये ये आपको बेशुमार देगा , आपको पता भी नहीं चलेगा की आपको क्या क्या मिला , समाज और भावी पीढ़ी समीक्षा करेगी की आप कितने बेहतर हो चुके हैं ।
अगर हमें यह कहना पड़े की आप बुरी आदतें न अपनाये , आप विभिन्न दूषित विचारों से दूर रहे , आप समय नष्ट न करें , आप अपनी संगति सही रखें , आप ग़लत लोगों के साथ न रहे, यद्यपि ये बताना हमारा तो कर्तव्य है मगर ये सब चीज़ें आपको स्वयं से ही करनी चाहिए , मुझे लगता है इसे कहने की जरूरत होनी नहीं चाहिए ।
आपका अपना जीवन है, क्यों ही लोगों को खुश करने में नष्ट कर रहे , आप कुछ भी कर लेंगे तब भी एक बड़ा वर्ग आपसे नाराज रहेगा , असंतुष्ट रहेगा आपको कोसता रहेगा। इसलिए कहता हूँ बस ईमानदारी से अपने काम तरीक़े से करते रहें , बाक़ी सब आपके पक्ष में होता रहेगा । ☺️
✍️ डॉ गणपत सिंह राजपुरोहित
जीवन में कुछ क्षण ऐसे आते हैं जो जीवन बदल सा देते है , हालांकि इस प्रकार के समय को लाने हेतु बुरे समय से ठीक ठाक लड़ना पड़ता है , और ये हरेक व्यक्ति के जीवन की यात्रा का अहम हिस्सा रहता हैं। कुछ डटे रहते है कुछ मैदान त्याग देते है , कमजोर वो भी नहीं होते बस हालात उनके पक्ष में तनिक से भी नहीं होते । व्यक्ति की सफलता दिख जाती है , संघर्ष नहीं दिखते है ।
आज सहायक आचार्य ( इतिहास) पद पर सेवा देते हुए ठीक छह वर्ष पूर्ण किए । आज से ठीक छह वर्ष पूर्व मेरे जीवन को बदलने और नई दिशा देने वाला यह समय था , ऐसा लगता है जैसे ये कल की बात थी । इस अवधि में मुझे आप सभी द्वारा खूब प्रेम दिया गया , बेशुमार भरोसा मेरे पर किया गया ।
इस परिणाम के बाद मुझे दृढ़ यकीन हो चुका था कि जो जितनी कड़ी मेहनत से गुजरता है , जो जितना अधिक ख़ुद को योग्य बनाने की कोशिश करता हैं, और जो अंत तक टेबल पर टिका रहता है वो अपने योग्य मंजिल को देर सवेर प्राप्त कर ही लेता है ।
बेहद शुक्रिया 🤩
✍️ डॉ गणपत सिंह राजपुरोहित
आज सहायक आचार्य ( इतिहास) पद पर सेवा देते हुए ठीक छह वर्ष पूर्ण किए । आज से ठीक छह वर्ष पूर्व मेरे जीवन को बदलने और नई दिशा देने वाला यह समय था , ऐसा लगता है जैसे ये कल की बात थी । इस अवधि में मुझे आप सभी द्वारा खूब प्रेम दिया गया , बेशुमार भरोसा मेरे पर किया गया ।
इस परिणाम के बाद मुझे दृढ़ यकीन हो चुका था कि जो जितनी कड़ी मेहनत से गुजरता है , जो जितना अधिक ख़ुद को योग्य बनाने की कोशिश करता हैं, और जो अंत तक टेबल पर टिका रहता है वो अपने योग्य मंजिल को देर सवेर प्राप्त कर ही लेता है ।
बेहद शुक्रिया 🤩
✍️ डॉ गणपत सिंह राजपुरोहित
जीवन एक यात्रा है , और हम उसके राहगीर ।आज फिर भारतमाला पर यात्रा ।
कल धीरेरा ( लूणकरणशहर ) में कैरीअर काउंसलिंग सत्र में उपस्थित रहूँगा ।
कल धीरेरा ( लूणकरणशहर ) में कैरीअर काउंसलिंग सत्र में उपस्थित रहूँगा ।
SCHOOL LECTURER EXAM (SANS. EDU.) - 2024 | Paper Solution | Second Paper - HISTORY | साक्ष्य सहित
https://youtu.be/oHdQspfVmqg
https://youtu.be/oHdQspfVmqg
यह आज आयोजित हुई संस्कृत शिक्षा विभाग का व्याख्याता परीक्षा का इतिहास विषय का पेपर है । इस के पाठ्यक्रम के 4-5 टॉपिक सामान्य शिक्षा से अलग है ।
कल प्रूफ सहित सलूशन यूट्यूब पर करवाऊँगा ।
कल प्रूफ सहित सलूशन यूट्यूब पर करवाऊँगा ।
कल अर्थात 15 तारीख को सूरतगढ़ (श्री गंगानगर ) जाना हुआ , वहाँ जी ज्ञानोदय नाम से मार्गदर्शन सेमिनार रखा गया था , तो इस क्रम में अभ्यर्थियों से वार्ता की । एक शिक्षक के लिए उनके शिष्यों का ये प्रेम अद्भुत है । मैं सूरतगढ़ के प्रेम से अभिभूत हूँ । कल पूरे दिन ने कुल 8 जगह संबोधन दिए , हज़ारों अभ्यर्थियों से रूबरू हुआ । उनको सुना , जाना , समझा और समझाया । फिर रात्रि में चल दिए वापस ।
इसका वीडियो जल्द अपलोड करेंगे यूट्यूब पर ।
बहुत आभार प्रिय शिष्यों ❤️
संलग्न कल की तस्वीरें ।
इसका वीडियो जल्द अपलोड करेंगे यूट्यूब पर ।
बहुत आभार प्रिय शिष्यों ❤️
संलग्न कल की तस्वीरें ।