India Speaks Daily Official

www.indiaspeaksdaily.com (ISD) is a news & views portal. We are not left-not right, we are the Sanatan voice. Download ISD App https://play.google.com/store/apps/details?id=isd.news

View in Telegram

Recent Posts

दैनिक भास्कर के अनुसार, प्रयागराज कुंभ के भगदड़ में 35-40 श्रद्धालुओं की मौत का अभी तक पता चला है। आगे यह संख्या और भी बढ़ सकती है।

#MahakumbhStampede
#MahaKumbhMela2025
EP-79 वाल्मीकि रामायण, सुन्दरकाण्ड, सर्ग- 17 तक।

अशोक वाटिका में सीताजी का दर्शन और हनुमानजी की पीड़ा।

#JWSD Live on 09:00PM

https://www.youtube.com/watch?v=gZ3j6iP4FEQ
Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में भगदड़ की असली वजह?

#ISD LIVE ON 03:00 PM

https://www.youtube.com/watch?v=_EJ-tPDZwDE
आज सुबह 1-2 के बीच संगम घाट पर मची भगदड़ से 3 दिन पहले से प्रयागराज से @IndiaSpeaksISD की रिपोर्टर सुजाता सैनी सरकार और प्रसाशन को यह बताने का प्रयास कर रही थी कि VIP मूवमेंट के कारण जनता को कितनी परेशानियां उठानी पड़ रही है, यह वीडियो रिपोर्ट इसका साक्ष्य है।

VIPs के कारण जगह-जगह बैरिकेडिंग, पीपा पुल बंद करना और पुलिस वालों को उन VIIPs का पर्सनल बॉडीगार्ड बना देना यह कहां तक उचित है? देश की आम जनता इन VIPs की सैलरी भी उठाती है और इनकी सुख-सुविधाओं के लिए अपनी जान भी देती है! वाह रे मेरे देश के असंवेदनशील परजीवी VIPs. #isdviews
संगम में भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। यह अत्यंत दुखद है। परमात्मा उन सभी की आत्मा को मोक्ष प्रदान करें।

India Speaks Daily की रिपोर्टर सुजाता सैनी ने आज सुबह का आंखों देखा दृश्य महाकुंभ से बताया है, जो वीडियो में है।

मैंने कल ही Live... में ग्राउंड से अपने दोनों रिपोर्टरों को जोड़ते हुए प्रयागराज का दृश्य दिखाया था और लोगों से अपील की थी कि यदि 3 फरवरी तक लोग अपने घरों में रुक सकते हैं तो रुक जाएं। 3-12 के बीच और फिर 13-26 फरवरी के बीच आराम से स्नान हो सकता है। लेकिन लोग मौनी अमावस्या, वसंत पंचमी जैसी तिथि को छोड़ना नहीं चाहते, जबकि पूरे कुंभ महीने आप कभी भी प्रयागराज जाकर स्नान करें, पुण्य ही मिलेगा।

हमारी टीम ने शंकराचार्य जी से बयान लेकर लोगों के लिए जारी किया था कि शास्त्रों में मानसिक पूजा की भी व्यवस्था है, जो भौतिक पूजा से कहीं अधिक कल्याणकारी है। जो जहां हैं, वहीं से मानसिक कुंभ स्नान कर लें।

एक मीडिया संस्थान के रूप में ग्राउंड से हमारी टीम ने सारे प्रयास किए लोगों को जागरूक करने के। यही हम कर सकते थे।

महाकुंभ में VIP कल्चर ने भी इस भीड़ को बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई। नेता से लेकर अधिकारी तक VIP हो चुके हैं, जिसके कारण जगह-जगह बैरिकेडिंग से लोगों को 10-10 KM पैदल चलना पड़ रहा है। कभी भी पीपा पुल बंद कर दिया जाता है, जिससे लोग एक तरफ फंसे रह जाते हैं और भीड़ बढ़ जाती है। पुलिसकर्मी VIP के पर्सनल गार्ड बन कर रह गये हैं, इसकी भी रिपोर्टिंग हमारी टीम ने की।

होना यह चाहिए था कि देश भर के सभी VIP के लिए दो-पांच दिन निर्धारित कर यह कह दिया जाता कि इस दिन आम जनता नहीं, सारे वीआईपी आकर स्नान कर लें। देश में कितने VIP होंगे, 5000 से अधिक तो नहीं? इससे प्रशासन और सरकार को भी भीड़ नियंत्रित करने में मदद मिल जाती।

प्रयागराज से लेकर अयोध्या और काशी तक भीड़ उमड़ पड़ी है। जो लोग कुंभ आए हैं वो सोचते हैं कि अयोध्या और काशी का भी दर्शन कर लें। परसों अयोध्या में ऐसी भीड़ उमड़ी कि एक महिला सहित दो लोगों की दम घुटने और हार्ट अटैक से मौत हो गई। कुंभ स्नान के लिए गये कई परिवार हाई-वे पर सड़क दुर्घटना में मारे जा चुके हैं।

पिछले एक सप्ताह में प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर सड़क दुर्घटना में मौत की कई खबरें आई हैं। एक खबर में 45 श्रद्धालुओं वाली एक बस की स्कार्पियो से टक्कर हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौत और 10 लोग घायल हो गये। इससे पहले एक ट्रक और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत और ११ लोग घायल हो गये थे। इससे पूर्व एक कार की डंपर में टक्कर से एक नायब तहसीलदार पिता-पुत्री की मौत हुई है।

आदि शंकराचार्य के शिष्य पद्मपाद तीर्थाटन करने जा रहे थे। आदि शंकराचार्य ने उन्हें तीर्थाटन करने से रोकना चाहा और कहा कि तीर्थ की भीड़-भाड़ में मानसिक शांति नहीं मिलती। ईश्वर का साक्षात्कार जितना एकांतवास में हो सकता है, तीर्थ में नहीं हो सकता। पद्मपाद ज्ञानी थे, फिर ही गुरु की बात नहीं मानें और तीर्थ यात्रा में मुसीबत में फंस गये।

योग वासिष्ठ भी यही कहते हैं कि मन ही सबकुछ है। यदि आप मन को तीर्थ में लगा लीजिए तो घर बैठे तीर्थ का लाभ मिल जाएगा। अतः अफरातफरी न करें, विशेष तिथि की चाह छोड़ कर अन्य दिन स्नान कर लें और यदि दूर हैं तो वहीं से तीर्थराज प्रयाग का ध्यान करते हुए मानसिक स्नान कर लें!

मुझे शंकराचार्य जी ने एक महीने तक कुंभ में रहने का आदेश दिया था। वहां मेरे लिए व्यवस्था भी थी, लेकिन मैं क्षमा प्रार्थना करते हुए अभी तक नहीं गया हूं‌, परंतु उनके आदेश को मानते हुए उनका आशीर्वाद लेने अवश्य जाऊंगा, परंतु सामान्य दिनों में। मैंने प्रयागराज में अपनी टीम के लिए भीड़ से अलग शहर में फ्लैट बुक किया है। टीम वहीं से काम कर रही है।

मुझे मेरे घर की पूजा-अर्चना और ध्यान में जो शांति मिलती है, वह तीर्थ की भीड़ में नहीं मिलती! मैं तीर्थ भी ऐसे समय जाता हूं, जब भीड़ न हो! परमात्मा अपनी आत्मा में डुबकी लगाने से मिलेंगे, शास्त्रों के इस कथन के मर्म को समझें। धन्यवाद 🙏

#SandeepDeo
संगम में भगदड़ से काफी श्रद्धालुओं की मौत!

कल कुंभ में हमारी रिपोर्टिंग पर सरकारी हिंदू गाली देने आ गये थे, आज भगदड़ में अनेक श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। अब ये पापी इसे भी जस्टिफाई करेंगे।

कल मैंने प्रयाग की स्थिति पर ग्राउंड से रिपोर्टिंग की थी तो भाजपाई गाली दे रहे थे, आज भगदड़ में काफी लोग मर गये हैं। हिंदुओं को सच तक बोलने से रोकने के लिए गाली को औजार बना लिया गया है।
आदि बुद्ध और गौतम बुद्ध : देश आखिर किस बुद्ध का ?

#ISD Premier on 9:00 PM

https://www.youtube.com/watch?v=kcNENQ5enJY
प्रिय #JWSD के साथियों वाल्मीकि रामायण का वाचन अब से एक दिन बीच करके होगा ताकि आपको और शोध परक रामायण मिले। मुझे सभी सर्ग को पढ़ने के लिए एक अतिरिक्त दिन हमेशा मिल जाएगा।

कल 78 वां एपिसोड हुआ था तो आज 79 वां एपिसोड नहीं होगा। अब से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रामायण होगा।

कुंभ में १ फरवरी को जाऊंगा और वहां कुछ दिन रहूंगा। अतः उस समय को छोड़ कर बांकी समय रामायण हर सप्ताह यही तीन दिन होगा। धन्यवाद।

आपका #SandeepDeo
'नव हिंदुओं' के शासक परंपरावादी हिंदुओं के धर्म गुरु शंकराचार्य जी से आशीर्वाद लेते हुए!

ज्ञात हो कि नव हिंदू में वो हिंदू आते हैं, जिनकी दृष्टि में राजनेता, संगठन और पार्टी ही धर्म है!

और जिनको ट्रेड या परंपरावादी हिंदू कहा जाता है, उनकी आस्था गुरु, गोविंद और ग्रंथ में है।

#sandeepdeo
अमृतसर में अम्बेडकरजी की मूर्ति तोड़ने वाला आकाशदीप दलित समुदाय का ही निकला!
EP- 78 वाल्मीकि रामायण, सुन्दरकाण्ड, सर्ग- 13 सर्ग तक।

हनुमानजी का रावण के अंत:पुर में प्रवेश!

#JWSD Live on 9:00PM

https://www.youtube.com/watch?v=mmvFGwPbdr
2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले को मात देता मध्यप्रदेश की डबल इंजन सरकार! साभार।
Fake News में नं-1 बना अर्णव गोस्वामी Republic Bharat चैनल!

#ISD Live on 3:00PM

https://www.youtube.com/watch?v=5pV2IIiUqxc
पहली फरवरी को विचारक शंकर शरण जी की एक बेहद महत्वपूर्ण पुस्तक आ रही है। पुस्तक का नाम है, 'दो राहे पर मुसलमान और हिंदू चिंता: समस्या और समाधान।' शंकर शरण जी के अनुसार यह पुस्तक जितनी ज़रूरी मुस्लिमों के लिए है, उतनी ही ज़रूरी हिंदुओं के लिए भी है।

इस पुस्तक में हिंदू नजरिए से राजनीतिक इस्लाम की समस्याओं का आकलन है। साथ ही उस के समाधान का भी संकेत किया गया है। इस की सभी बातें मुसलमानों के साथ-साथ हिंदूओं के लिए भी विचारणीय हैं।

आप सब चाहें तो अपनी प्रति आज ही नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर इसकी प्री-बुकिंग करा सकते हैं। आते ही यह पुस्तक आप लोगों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। धन्यवाद 🌷

पुस्तक प्राप्ति Link: https://kapot.in/product/dorahe-par-musalman-aur-hindu-chinta-samasya-aur-samadhan-pb/

#SandeepDeo#kapotbooks#books#book#bookreview#पुस्तक_समीक्षा
कुंभ को संघ परिवार ने अपनी जातिवादी राजनीति का एजेंडा बना लिया है। याद रहे यह लोग नव बौद्धवाद को बुद्ध की आड़ में बढ़ा रहे हैं, जबकि नवबौद्धवाद का बुद्ध से कोई लेना-देना नहीं है।

नवयान या नवबौद्धवाद के जनक डॉ. भीमराव आंबेडकर हैं, जिनकी आड़ में यह अपनी जातिवादी राजनीति कर रहे हैं और हिंदू समाज को बांट रहे हैं!

हिंदू-बौद्ध में सद्भाव भी इसकी सत्ता आने के बाद से ही बिगड़ा है, अन्यथा स्वतंत्रता के बाद तो बौद्ध, जैन, सिख हिंदू सनातन धर्म का ही हिस्सा थे। इनको तोड़ने की शुरुआत जनसंघ वाली मोरारजी देसाई की सरकार ने ही अलग अल्पसंख्यक आयोग के गठन की पहल करके की थी और मोदी सरकार ने इस विभाजन को और चौड़ा कर दिया है!
#sandeepdeo
समस्त भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं! जय हिन्द!
See more posts

View in Telegram