Spiritual Awakening – Radha Soami

Satsangs by Gaini Arur / Aroor Singh Ji, Mangeram Ji, Karam Singh, Kapoor Sahib and many more.
Share spiritual knowledge

View in Telegram

Recent Posts

*महाराज जी के जानशीन सतगुरु गुरिन्दर सिंह जी का गद्दीनशीनी के समय का भाषण*

*_जून 10, 1990_*

*हुजूर महाराज जी जिस तरह चोला छोड़कर चले गए हैं उसका दुःख हम सबको इतना है कि बयान नहीं किया जा सकता। वह एक छोटी-सी बीमारी का बहाना करके उस प्रेम और ज्योति के स्त्रोत में वापस समा गए, जहाँ से वह आए थे, जिसके कारण संसार में एकदम अंधेरा छा गया। डॉक्टरी तौर पर तो हुजूर ठीक हो सकते थे लेकिन उन्हें सौंपा हुआ रूहानी कार्य समाप्त करके उन्होंने चोला छोड़ने का फ़ैसला कर लिया था। यह दास इस समय संगत की सेवा में कुछ कहने-सुनने के योग्य नहीं है पर फिर भी बड़े महाराज जी और प्यारे सतगुरु महाराज जी के हुक्म के अनुसार आपकी सेवा में हाज़िर हुआ हूँ। मैं तो कुछ निजी कार्यों के लिए और महाराज जी के चरणों में ज़्यादा से ज़्यादा वक़्त बिताने के लिए डेढ़ महीने की छुट्टी पर आया था, सारी संगत की तरह मुझे भी महाराज जी के इतनी जल्दी चोला छोड़ जाने की कल्पना तक नहीं थी। मैंने तो कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरे सतगुरु इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी का भार मेरे सिर पर डाल देंगे। मैं अपने आप को इस सेवा के योग्य नहीं समझता और मैं तो संगत के चरणों की धूल हूँ। मैं जब अपनी कमज़ोरियों की ओर ध्यान देता हूँ तो सोचता हूँ कि संगत की सेवा का यह भारी बोझ किस तरह उठाऊँगा*

*महाराज जी की दया-मेहर के बिना मैं कुछ भी करने के योग्य नहीं हूँ। मैं समझता हूँ जो सेवा हुजूर महाराज जी मुझे सौंप गए हैं, वह सेवा सतगुरु खुद ही मुझसे एक कल-पुरज़े की तरह करवा लेंगे।*

*हालात की वजह से मैं अपने आप को खोया-खोया और स्तब्ध महसूस करता हूँ पर इस समय सतगुरु का हुक्म मानने के सिवाय मेरे पास कोई चारा नहीं। मैं इस आशा और विश्वास के साथ सेवा आरंभ करने जा रहा हूँ कि संगत मुझे अपना दास समझकर पूरा सहयोग देगी और जो प्यार का भंडार उनके पास महाराज जी के लिए है, उसमें से थोड़ा-सा प्यार मेरी झोली में भी डालने की कृपा करेगी। इन शब्दों के साथ मैं अपने आप को संगत की सेवा में अर्पण करता हूँ।*

*आओ, हम सब बाबा जी और अपने प्यारे सतगुरु से प्रार्थना करें कि वे इस दुःख-भरी घड़ी में अपनी मेहर और बख़्शिश का हाथ अपने सेवकों के ऊपर रखें जैसे कि वे सदा रखते आए हैं। हम सबको चाहिए कि महाराज जी की ऊँची और सच्ची शिक्षा को मानें-जो लगभग चालीस वर्ष तक वह हमें देते रहे हैं-कि नाम जपने के बिना जीव का उद्धार नहीं हो सकता और सुरत को शब्द के साथ जोड़ना ही मालिक की प्राप्ति का एकमात्र रास्ता है। हम सबको हुजूर महाराज जी की उच्च और महान शिक्षा में पूरा विश्वास रखकर, उनके जीवन के उच्च उदाहरण से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सही ढंग से ढालकर अच्छे सत्संगी बनने की कोशिश करनी चाहिए और प्रेम प्यार के साथ भजन-सिमरन करना चाहिए।*

*सतगुरु के अंतिम दर्शन करने के लिए दूर-दूर से और भारी गिनती में संगत डेरे आई और आज भी मैं देख रहा हूँ कि देश-विदेश से भारी गिनती में संगत मौजूद है। इस कड़ाके की गरमी में संगत को काफ़ी मुश्किलें आई होंगी और हो सकता है कि हमारे प्रबंध में कई कमियाँ रही हों, जिसके लिए मैं संगत से माफ़ी चाहता हूँ।*

*हम आप सबके हृदय से आभारी हैं कि आप महाराज जी को हमारे साथ श्रद्धांजलि भेंट करने के लिए आए हैं और मुझे भी आप सबसे मिलने का मौक़ा प्राप्त हुआ है।💐🥺🌸😞*
🙏अगर गुरु अपने उत्तराधिकारी के लिये लोगों को तैयार न करें तो

उनके उत्तराधिकारी की ओर कोई भी ध्यान नहीं देगा। गुरु द्वारा खुले
आम नियुक्त किये जाने पर भी लोग उत्तराधिकारी को मानने से इनकार

करते हैं क्योंकि उन्हें अपने गुरु से बेहद लगाव होता है। अगर गुरु अपने

उत्तराधिकारी के बारे में लोगों को पहले से तैयार नहीं करेंगे तो वे उनकी

कभी परवाह नहीं करेंगे। उत्तराधिकारी की अपेक्षा वे अपने गुरु के जूते,

गुरु के बिस्तर, गुरु की मेज़, गुरु के कुएँ और गुरु के घर को अधिक

महत्त्व देंगे। गुरु नहीं चाहते कि उनके अनुयायी उनकी वास्तविक शिक्षा

को भूल जायें और बेकार के धार्मिक आयोजनों और कर्मकाण्डों को अपना

लें; इसलिये वे हमेशा उनको पहले से ही अपने उत्तराधिकारी के लिये

तैयार करते हैं। इसी कारण जब जॉन द बैप्टिस्ट कहते हैं: 'जो मेरे बाद

आनेवाला है वह मुझसे महान् है तो वे लोगों को क्राइस्ट को स्वीकार

करने के लिये तैयार कर रहे हैं।🙏
Ajj baba g bhut Khush c. ek munda khenda baba g .. thanks Sanu ena vdia hajur den lyi...ek aur ek 11 ho gya va...baba g khende ek da hukam ta mnya nhi ja raha ..11 da kitho mn lvo ge...hajur ne v smile kiti fr...🥹🤲🙏🏻

Aaj Que/Ans Vich Babaji Kehnde
Bhana Manno
Hukam Vich Raho
Malik Sade Toh Behtar Janda Hai Sade Bhale Layi hi Sab Karda Hai...

Naal hi eh v Kehnde ki Main Kithe Nahi
Jaa Reha,
Tusi Baar Baar Keh Keh Ke Mainu Kithe
Sachi Na Bhej Dena so
The Main Thing is Babaji Bilkul Theek
Hai Fit and Fine Hai...

Ek ladki boldi baba g badlav bhut vadda va Kiva sehan kriya..baba g khenda beta Malik da hukam va mnna ta pana va ..ta sir mathe va..🙏🏻

Ek ladki khendi baba g ma luk sewa krni va..baba g khenda phele moti ta ho jya .ghee shaker kha phele..
Hajur v smile krn lg Pye 🙏
Our Babaji and Hujur Ji, Today at Chandigarh Sec 11 Gurudwara 🙏🏻😊
Our Babaji and Hujur Ji, Today at Chandigarh Sec 11 Gurudwara 🙏🏻😊
Khende Ki ajj Jdo curtain open hoya babaji Stage te ayyye hath jod Ke 8:35 te te Odo sangat Bhaut ro rhi ci te curtain band ho Gya
Fer Babaji Baith Gye gaddi te

Than fer Dubara curtain open hoya
Te new Hazur Ji ayye face nivvva Kr Ke te akkke babaji nu sidetoh matha tekyaaaaa te Babaji ne ohnaaa di pith te hath rakheya 🥹😭🙏🏻
Odo sangat innna uchhhi uchiiii ron lggg Gyi fer Babaji ne sangat nu ungli Naal isahar kittaaa Ki ña rovo but sangat te roooi jandi ci

Fer new Hazur apni seat te Baith Gye 🙏🏻
Hajur Jasdeep Singh Ji Gill with Baba Gurinder Singh Ji Dhillon 🙏🏻😊
Hajur Jasdeep Singh Ji Gill with Baba Gurinder Singh Ji Dhillon 🙏🏻😊
See more posts

View in Telegram