Vikas Gupta Sir

हमारे यहाँ होने का उद्देश्य है कि जिस भी विषय का हम आपको कमिटमेंट करें उसका ONE STOP SOLUTION आपको दे। IAS / RAS & SI Mentorship, इकनोमिक सर्वे, मासिक करंट अफेयर्स की जानकारियों हेतु जुड़े l
Youtube –
https://www.youtube.com/@CeramicAcademy

View in Telegram

Recent Posts

https://youtu.be/p52lVBG0eIQ?si=yU8OpeImIoY5N9Ka
पिछले कुछ RAS exams का ट्रेंड रहा है कि भारतीय इतिहास में सर्वाधिक प्रश्न प्राचीन भारत से पूछे जाते है और हम लोग इसी को सबसे ज्यादा नज़रंदाज़ करते है
तो ancient history की रिविज़न क्लास कल कोर्स में ली थी जिसमे 4 घण्टे में कला एवं स्थापत्य(सिंधु घाटी सभ्यता से लेकर गुप्तकाल तक) और धार्मिक क्रांति पढ़ा था , उसी वीडियो का एक अंश शेयर कर रहे है ।
नोट्स की डिमांड अभी ना करे
सभी को नए वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं
नए वर्ष के मोटिवेशन वीडियो या मैसेज आप बहुत देख चुके होंगे अब execution की बारी है
Modern history और medieval history का रिविज़न पूरा करवा दिया है और प्राचीन भारत की भी 4 घण्टे की एक क्लास हो चुकी है | Indian History में सबसे ज्यादा questions ancient में से ही आ रहे है पिछले कुछ वर्षों में तो
सारे PYQ क्लास में करवाये है और इतना अच्छा रिविज़न करवाया है कि क्लास में ही याद हो जाएगा ।(aspirants के reviews के आधार पर कह रहा हूँ 😀😀) High priority topics पर ज्यादा फोकस किया है । नोट्स medieval के तो हिंदी में दे दिए है बाकी में थोड़ा समय लगेगा क्योकि हमारी टीम को भी तैयारी के लिए समय चाहिए तो हम खुद ही अधिकतर चीज़े मैनेज कर रहे है बाकी हिस्ट्री के तो आप खुद के नोट्स सामने रखकर रिविज़न क्लास लगाने बैठ जाओ ,कोई दिक्कत ही नही आएगी आपको ।

वैसे तो रीजनिंग का कोई रिविज़न नही होता लेकिन फिर भी कुछ aspirants जिन्होंने रीजनिंग कर ली या फिर आती है उनको , लेकिन वो भी चाहते है कि लास्ट टाइम पर कोई एक बार 6-7 घण्टे में फटाफट Questions के सारे types बता दे और उनको सॉल्व करवा दे तो एक अलग ही confidence आ जाता है ।
इसी को ध्यान में रखते हुए कल शाम 5 बजे रीजनिंग का रिविज़न करवाया जाएगा ,साथ के साथ जुड़ेंगे तो अच्छा रहेगा क्लास में ही खुद सॉल्व कर पाएंगे questions । क्लास 2 पार्ट्स में रहेगी और लगभग 6-8 घण्टे में पूरी हो जाएगी ।
अब सर्वे और करंट के अलावा हमने लगभग पूरा रिविज़न करवा दिया है ,कोई एक दो एक दो टॉपिक कही रहे है तो वो भी करवा देंगे बस हम चाहते है आप आखिरी दिनों में इन रिविज़न क्लास का use करके ज्यादा से ज्यादा self study करो । अब समय सेल्फ स्टडी का है ।
Telegram - @vikasgupta_ceramic
Youtube - https://youtube.com/playlist?list=PLgJLOiEsDvr7UM62zT77C_MuME88YcTAb&si=-KERjGuzEosOYk3a
Revision Classes Course -
https://www.ceramicacademy.in/courses/609794?utm_source%3Dother%26utm_medium%3Dtutor-course-referral%26utm_campaign%3Dcourse-overview-webapp
https://uievjh.on-app.in/app/oc/589894/uievjh?utm_source=copy-link&utm_medium=student-course-referral&utm_campaign=course-overview
यह मैसेज मुख्यत 1st ग्रेड की तैयारी कर रहे साथियो के लिए है । तो आप अपने भाई बन्धु जो 1st ग्रेड की तैयारी कर रहे है उन्हें शेयर कर सकते है ।
जिस तरह RAS अभ्यर्थी को प्रीलिम्स के लिए क्लासेज,रिविज़न क्लासेज ,शॉर्ट नोट्स वगरैह के रूप में जो मदद की है वैसी ही मदद 1st ग्रेड के 1st पेपर के अभ्यर्थियों को करने के लिए 1st ग्रेड का कोर्स लांच किया था । इसमें राजस्थान जियोग्राफी और reasoning हो चुकी है और पॉलिटी एवं मैथ्स की क्लासेज चल रही है ।
और अब टेस्ट सीरीज भी लांच कर रहे है जिसमे 20 टेस्ट होंगे (16 सब्जेक्ट वाइज और 4 सम्पूर्ण पाठ्यक्रम का )
ये सब बहुत कम कीमत पर स्टूडेंट तक पहुंच पाए और हमारे साथियो को कुछ अतिरिक्त लाभ हो उसके लिए कुछ छूट दी जा रही है , अमूमन ये ऑफर वगरैह के मैसेज टेलीग्राम पर नही डालते लेकिन confusion ना हो और सबको यहां से सूचित करना बेहतर रहेगा ।
ऊपर दिए गए लिंक पर जाकर आप 1st ग्रेड का कोर्स ले सकते है जो 2 जनवरी तक इसे जॉइन करता है उसको टेस्ट सीरीज इसी में ही मिल जाएगी और अलग से नही खरीदनी पड़ेगी यानी 1500 rs का लाभ
1) 2 जनवरी तक जॉइन करने पर टेस्ट सीरीज इसी में शामिल है
2) कॉम्बो बैच के स्टूडेंट्स के लिए ये 3000 में मिल रहा है
3) मेंटरशिप स्टूडेंट्स को यह कोर्स 3500 में है
नोट :- कॉम्बो और मेंटरशिप स्टूडेंट के लिए कूपन बनाया हुआ है आपको वो कूपन लगाना पड़ेगा जो कोर्स buy करते समय दिख जाएगा
4)जो सिर्फ टेस्ट सीरीज लेना चाहते है उनके लिए सिर्फ टेस्ट सीरीज कोर्स अलग से बना दिया गया है जिसका लिंक

https://uievjh.on-app.in/app/oc/613364/uievjh?utm_source=copy-link&utm_medium=student-course-referral&utm_campaign=course-overview
कुल 20 टेस्ट होंगे ( 16 सब्जेक्ट वाइज और 4 सम्पूर्ण पाठ्यक्रम के )
बाकी किसी जानकारी के लिए आप 9700577774 या 9700577778 पर सम्पर्क कर सकते है |
उम्मीद है आपकी तैयारी अच्छी चल रही होगी । कुछ जानकारियां साझा करनी थी आपसे
1) कल medieval history की दूसरी और लास्ट रिविज़न क्लास है ।
2)new year (1 जनवरी) तक हिस्ट्री का पूरा रिविज़न हो चुका होगा
3) हिस्ट्री के नोट्स 5 जनवरी तक मिल जायँगे (हिंदी और इंग्लिश दोनों में , modern, medieval और ancient तीनो के )
लेकिन देखो भई नोट्स वगरैह आपने अपने बना रखे हो तो मेरे वाले के पीछे मत भागना , कुछ नया नही है , बस वो मिनिमिम कंटेंट जो मुझे लगता है कि atleast पढ़ के जाना ही चाहिए वही दे रहा हु हिस्ट्री का , क्योकि हिस्ट्री बहुत से स्टूडेंट छोड़ के ही चले जाते है उनके लिए ऐसा कंटेंट तैयार किया है कि 70% questions तो उसमें से आ ही जाए । इसलिए नोट्स को अपने हिसाब से use किया करे । हम कोई भी कंटेंट हर आखिरी स्टूडेंट को ध्यान में रखकर देते है , आप अपने हिसाब से उसे use करे । क्योकि पूरी हिस्ट्री को लगभग 300 घण्टे में पढ़ाने का ट्रेंड रहा है इसलिए स्टूडेंट छोड़ जाते है हमने उसे 25- 30 घण्टे में पढ़ाया है तो यकीनन कुछ टॉपिक तो छोड़े भी है जो हमे कम महत्वपूर्ण लगे जो please इतना स्मार्ट तो आपको बनना चाहिए कि क्या हमारी strength और weakness के according काम का है और क्या नही है
4) eco survey की रिविज़न क्लास 4 और 5 जनवरी को रखने का प्लान किया है , इसके भी नोट्स की डिमांड पहले ना करे । आप main notes को सामने रखकर रिवाइज़ करे ,शार्ट नोट्स टाइप 8-9 जनवरी तक मिल जाएंगे
5) indian economy में महत्वपूर्ण योजनाए तो पढ़ ही ली होगी ,यदि नही पढ़ी तो उसका एक अच्छा सा compilation 6 जनवरी तक दे देंगे ,पढ़ लेना ।
देखो हमने लिमिटेड टाइम एवं लिमिटेड रिसोर्सेज के साथ आपकी मदद की पूरी कोशिश की है , अब आपकी बारी है , अगले 35 दिन अपना 100% प्रयास कर लो बस , बाकी ईश्वर पर छोड़ दो ।
और बस ये है कि एकदम ढंग से पढ़ो । कभी खुद को मलाल ना रहे कि काश उस टाइम मेहनत कर लेते ....
Offline क्लास जाएं या ना जाएं ,ऐसे सैंकड़ो सवाल मुझे daily मिलते है , आंसर इतना सा है कि आप से बेहतर कोई नही जानता कि आपको किस चीज़ की आवश्यकता है । मेरा सुझाव ही जानना है तो कह सकता हूं कि self study से अच्छा आख़िरी के दिनों में कुछ नही है ।भले ही आप हमारी रिविज़न क्लास भी तब ही देखे जब एक्टिव स्टडी का मन ना हो अमूमन शाम का समय ऐसा होता है । आने को तो हर 10 दिन में लाइव आकर नई स्ट्रेटेजी बता सकते है । आखिरी 40 दिन की रणनीति ... 30 दिन की...20 दिन की लेकिन सबको पता है कि क्या पढ़ना है,अब बस पढ़ना बाकी है या फिर non systematic कुछ भी यूट्यूब पर करवा दु लेकिन हमारा हमेशा से मानना है कि स्टूडेंट को एग्जाम दिनों में जितना फ्री रखो उतना अच्छा है ,इसलिए 1-2 करंट based सब्जेक्ट्स के रिविज़न को छोड़ के अपन तो सब कुछ अपनी तरफ से करवा चुके ।
अब आखिरी दिनों में बस मैक्सिमम रिविज़न ,मिनिमम मटेरियल के अनुसार पढ़े बस ।
हालांकि करंट अफेयर्स प्रश्न जून से ही कर लेना । हमारे पास तो पड़े थे तो भेज दिए । हर चीज़ की बुक या प्रिंटआउट ला लाकर खुद को परेशान ना करे । जून के बाद वाले question कर लो बस बहुत है । इससे पहले वाले देखने हो तो पीडीएफ से ही देख लेना
बात पैसे की नही है ज्यादा कंटेंट पास में होना हमारी anxiety को बढ़ाता है ।
Telegram - @vikasgupta_ceramic
Youtube - https://youtube.com/playlist?list=PLgJLOiEsDvr7UM62zT77C_MuME88YcTAb&si=-KERjGuzEosOYk3a
Revision Classes Course -
https://www.ceramicacademy.in/courses/609794?utm_source%3Dother%26utm_medium%3Dtutor-course-referral%26utm_campaign%3Dcourse-overview-webapp
Environment short notes
Telegram - @vikasgupta_ceramic
Youtube - https://youtube.com/playlist?list=PLgJLOiEsDvr7UM62zT77C_MuME88YcTAb&si=-KERjGuzEosOYk3a
Revision Classes Course -
https://www.ceramicacademy.in/courses/609794?utm_source%3Dother%26utm_medium%3Dtutor-course-referral%26utm_campaign%3Dcourse-overview-webapp
आज की क्लास के reviews
History की रिविज़न क्लास मंगलवार से
उससे पहले ये ट्रेंड एनालिसिस देखें एक बार । इसके अनुसार Too the Point एक शानदार रिविज़न शुरू करते है ।
नोट्स क्लासेज के बाद मिलेंगे ।
एक और जानकारी -
New Course for RAS Prelims
Which covers
4 Full length tests
Access of Revision Classes
Validity - 2 Months
Check out details here
https://www.ceramicacademy.in/courses/609794?utm_source%3Dother%26utm_medium%3Dtutor-course-referral%26utm_campaign%3Dcourse-overview-webapp
Available Now in market in hindi
https://youtu.be/zTXo8JUiRMw?si=Rn_ySyKBcqEu80xc
EO/RO
Lecture 02
रोज शाम 8 बजे आपको EO/RO के पार्ट ब की एक क्लास ceramic academy के यूट्यूब चैनल पर मिलेगी ।
https://youtu.be/PKQsbuEUKrQ?si=YIdymQesQ5m2zGKO
Last class of Environment Revison
Bio Revision
Environment
Vikas Gupta Sir pinned a photo
All our books (For Online Order)
PYQ (Hindi-H)
https://www.bookmybook.co.in/ceramic-academy-hindi-medium-ras-pyq-book-in-hindi-by-vikas-sir/pid-2228721502
PYQ (ENG.-E)
https://www.bookmybook.co.in/ceramic-academy-ras-pyq-book-by-vikas-sir/pid-2228638077
ECO SURVEY (H)
https://www.bookmybook.co.in/arthik-samiksha-202324-ceramic-academy-by-vikas-sir/pid-2228222002
ECO S(E)
https://www.bookmybook.co.in/economy-survey-202324-ceramic-academy-by-vikas-sir/pid-2228222030
EO/RO
https://www.bookmybook.co.in/ceramic-academy-eoro-by-vikas-sir/pid-2228522869
CURRENT VOL 2 (H)
https://www.bookmybook.co.in/ceramic-academy-current-varshikank-vol-02-hindi-midium-by-vikas-sir/pid-2228292905
CURRENT VOL 2 (E)
https://www.bookmybook.co.in/ceramic-academy-current-affairs-vol-02-english-meduim-by-vikas-sir/pid-2228292946
CURRENT VOL 1 (H)
https://www.bookmybook.co.in/ceramic-academy-current-affires-by-vikas-sir/pid-2228193926
CURRENT VOL 1 (E)
bit.ly/3ZL7Rpe
CERAMIC ACADEMY HINDI MEDIUM RAS PYQ BOOK IN HINDI BY VIKAS SIR https://www.bookmybook.co.in/ceramic-academy-hindi-medium-ras-pyq-book-in-hindi-by-vikas-sir/pid-2228721502
Link to order PYQ Book in hindi
See more posts

View in Telegram